राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वा के बनलगी में मंगला माता मन्दिर में आयोजित होने वाला दो दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें आसपास की पंचायतों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मंगला माता के मन्दिर में माथा टेककर सभी की खुशहाली की मंगल कामना की .
इस दो दिवसीय मेले में कबड्डी और दंगल मुख्य आकर्षण रहा . 24 अप्रैल को आयोजित जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 16 टीमों ने मैदान में अपना दमख़म दिखाया जिसमें खोल वैली की टीम विजयी रही . 25 अप्रैल को सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 8 टीमों ने आपस में कड़ा मुकाबला किया जिसमें मायापुरी छमकड़ी और एनवाईसी छमकड़ी के बीच फाइनल मैच खेला गया .दोनों टीमों में बराबर की टक्कर हुई और अंत में एनवाईसी छमकड़ी ने मायापुरी छमकड़ी की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की.
मंगला माता मन्दिर मेले के समापन के अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए उनके साथ कुठाड़ के राणा अरुण सेन और उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे .
चौधरी राम कुमार का बनलगी पहुँचने पर फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया . उन्होंने माता मंगला के मन्दिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया उसके पश्चात मेला ग्राउंड में पहुंचकर कबड्डी के खिलाडियों और पहलवानों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया. मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को टोपी और शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि कुठाड़ के राणा अरुण सेन को मफलर देकर सम्मान दिया गया .
ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश चंद ने मुख्यातिथि सहित अन्य सभी का मेले में स्वागत करते हुए सभी को इस पावन पवित्र मेले की शुभकामनाएं दीं . उन्होंने चौधरी राम कुमार के समक्ष डांगरी सेर गाँव के लिए मार्ग बनाने के लिए लगभग 3 लाख , धनेड गाँव के लिए 3 लाख , धार देवता मन्दिर मार्ग में टाइलें लगवाने के लिए 3 लाख की मांग के साथ साथ मंगला माता मन्दिर मेले को जिला स्तरीय करने की भी सिफारिश की .
चौधरी राम कुमार ने अपने संबोधन में सभी को इस मेले की शुभकानाएं देते हुए कहा कि उन्होंने पहले दाड़वा स्कूल को लगभग 57 लाख रूपये ,बनलगी में सामुदायिक भवन के लिए 19.5 लाख दिए हैं और जो मांगें इस मेले के दौरान की गयी हैं उन्हें अगले वर्ष घोषित किया जायेगा . उन्होंने बनलगी मैदान को इसी वर्ष 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की . उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों की मांगों को तय समय पर पूरा किया जाएगा .
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो बनलगी को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का जो वायदा जनता से किया था उसे पूरा करने के लिए वे वचनबद्ध हैं और इसी कड़ी में बनलगी में सेब का जूस निकालने का उद्योग शीघ्र ही स्थापित किया जायेगा , इसके अतिरिक्त और भी उद्योग स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा ताकि पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार मिल सके .
उन्होंने कहा कि बरोटीवाला से धर्मपुर मार्ग को भी चौड़ा किया जाने के समबन्ध में डीपीआर बनवाई जायेगी ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके . उन्होंने पट्टा में बीडीओ दफ्तर को अकतूबर माह से शुरू करने की भी बात कही इसके अतिरिक्त नयी बसों को चलाने के सम्बन्ध में भी जनता को आश्वस्त किया . उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की . चौधरी राम कुमार ने कबड्डी की विजेता टीम एनवाईसी छमकड़ी को ट्राफी और 8500 रुपये नकद और उपविजेता टीम को ट्राफी और 7100 का नकद पुरूस्कार प्रदान किया .
लखदाता के दंगल में माली के लिए हुए मुकाबले में नीलू पहलवान प्लान्खवाला और शुभम पहलवान भोगपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शुभम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीलू पहलवान को हराकर गुर्ज और माली की 3100 रुपये की राशि प्राप्त की . इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव एवं दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार के साथ उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन , राणा अरुण सेन , पुलिस थाना प्रभारी कसौली यशपाल , पुलिस चौकी कुठाड़ के इंचार्ज सतपाल शर्मा , ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश चंद , कृष्णगढ़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा , उपप्रधान पुष्पेन्द्र , बढलग पंचायत के प्रधान सतीश , कृष्णगढ़ उपतहसील से सतपाल राणा सहित पुलिस विभाग , विद्युत विभाग , जलशक्ति विभाग के कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग और सैकड़ों लोग मौजूद रहे .