बी एल स्कूल कुनिहार की पूर्व छात्रा मनी कौशल को सेना नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने पर विद्यालय में सम्मानित किया गया .जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय की पूर्व छात्रा मनी कौशल जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र के बिल गांव की बेटी है . मनी कौशल ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर बीएल स्कूल कुनिहार ,अपने गुरुजनों और अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है .

विद्यालय आने पर मनी कौशल और उसकी माता का भव्य स्वागत और सम्मानित किया गया . विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की मनी का चयन मिलिट्री नर्सिग सर्विस के लिए हुआ है. मनी कौशल ऑफर लेटर आने पर 2 जून को आईएनएचएस कल्याणी विशाखापटनम में रिपोर्ट करेंगी .

विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की मनी कौशल विद्यालय में एनसीसी और एनएसएस और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर एक आल राउंडर छात्रा थी . इसके बाद उसने अपनी बीएससी नर्सिग व एमएससी नर्सिग शिक्षा शिवालिक नर्सिग भट्टा कुफ़र ढली शिमला से पास की. मनी का लक्ष्य भारतीय सेना में सेवा देने का रहा जिसका उसे नर्सिग प्रोफेशन में लेकर पूरा करने का मौका मिला.

अब मनी को सेना की ओर से कमीशन के लिए ऑफर लेटर मिल गया है। जिसे लेकर मनी कौशल ओर उनका परिवार बहोत खुश है. विद्यालय मुख्याध्यापिका, पी टी ए अध्यक्ष , और अन्य सभी अध्यापकों ने भी मनी कौशल को इस उपलब्धि के लिए बधाई और भारतीय सेना में आगामी सेवाएँ देने के लिए शुभकामनाये दी .

error: Content is protected !!