शहनाज़ भाटिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजल (जयनगर) में कई शिक्षकों व गैर शिक्षक स्टाफ के पद रिक्त होने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है यही नहीं कई छात्रों को मजबूर होकर क्षेत्र से दूर अर्की या बिलासपुर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

विद्यालय प्रबंधन समीति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य का स्थानांतरण हो जाने से यह पद रिक्त चल रहा है वहीं आईटी,शारीरिक शिक्षा,इतिहास व अंग्रेजी के प्रवक्ता के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं .

यह भी पढ़ें : कुठाड़ में खाई में गिरा छोटा हाथी , चालक की हुई मौत

उन्होने बताया कि विद्यालय में दो क्लर्काें के पद पिछले कई वर्षाें से रिक्त पड़े हैं विद्यालय में आस पास की छः पंचायतों के लगभग 180 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं यही नहीं विद्यालय का भवन भी खस्ता हालत में है तथा इसी भवन में कॉलेज की कक्षायें भी चल रही हैं .

समीति के सदस्य रतनलाल व राजकुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समीति व पंचायत प्रतिनिधि इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत करवा चुके हैं परंतु इस पर कोई भी कारवाई नहीं हुई है . ग्राम पंचायत पटटा की प्रधान पूनम ठाकुर, जयनगर पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत साई के प्रधान हरीराम वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश पंवर, पूर्व प्रधान राजेश महाजन, बाबूराम पंवर, रघुराज पराशर, रोशन लाल जगोटा सहित अन्य कई पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि शीघ्रातिशीघ्र विद्यालय में रिक्त पड़े पद भरे जाएं ताकि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो पाए ।

error: Content is protected !!