राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार की वेबकास्ट सेवाएं के निदेशक एवं केन्द्रीय नोडल अधिकारी रामंजनेयुलू ने कहा कि जलापूर्ति की समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक नागरिक को वर्षा जल संरक्षण करना आवश्यक है। रामंजनेयुलू आज यहां जल शक्ति अभियान के तहत केच द रेन 2023 अभियान के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  

रामंजनेयुलू ने कहा कि केच द रेन 2023 अभियान के तहत केन्द्रीय टीम द्वारा ज़िला सोलन के सभी विकास खण्डों में जल संरक्षण और वर्षा जल संरक्षण की अधोसंरचना का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय टीम ने कृषि, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, नगर निगम सोलन, नगर परिषद बद्दी, नगर पंचायत अर्की, नगर पंचायत कण्डाघाट में हो रहे विभिन्न जल संरक्षण के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।  

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने कहा कि चेक डैम, तालाब, अमृत सरोवर निर्मित करने से पूर्व विभाग उसकी उपयोगिता को जांचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केच द रेन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके।  उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में विभिन्न स्थानों पर मनरेगा के अंतर्गत 90 अमृत सरोवर निर्मित किए जा चुके है।

इस अवसर पर उपमण्डालाधिकारी कसौली गौरव महाजन, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी तपेन्द्र नेगी, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, वैज्ञानिक आलिया बानू, ज़िला कृषि अधिकारी सीमा कंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

error: Content is protected !!