भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आज सोलन ज़िला के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कीबैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के दिन प्रतिदिन के खातों को बनाए रखने के लिए वस्तुओं की प्रचलित दरों को निर्धारित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर लोकसभा चुनाव-2024 को पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह किया।इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, संधीरा दुल्टा, सुषमा थापर, अर्पणा ठाकुर, नवीन सूद, रूपेन्द्र कौर, हितेश शर्मा, शारदा कश्यप तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्र कांत शर्मा, आम आदमी पार्टी की रीता ठाकुर तथा सुशील पंवर सहित तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान एवं निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।