राजीव ख़ामोश : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन कुठाड़ इकाई की बैठक जिला सोलन के कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में वरिष्ठ प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें कई अहम् मुद्दों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मती से कई प्रस्ताव भी पारित किये गए |
जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रधान ने बताया कि यदि यूनिट में से चुने गये सदस्य जब कभी जिला की बैठकों में भाग लेने के लिए जायेंगे तो आने जाने के वाहन खर्चे का आधा खर्चा यूनिट वहां करेगी बाकी आधा खर्च बैठक में भाग लेने के लिए जाने वाले सदस्य वहां करेंगे |
उन्होंने बताया कि पंचायती राज के ज़िला परिषद के आन्दोलन को जिला की कार्यकारिणी जो समर्थन दिया है उसका भी अनुमोदन किया गया | इसके अतिरिक्त जो सरकार को राज्य कार्यकारिणी द्वारा बीस सूत्रीय मांग पत्र दिया है यूनिट ने उसका अनुमोदन भी किया है |
उन्होंने 15 अगस्त को पंचायत में डाली जाने वाली शेल्फ में पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों को बैठक इत्यादि करने के लिए हाल का प्रस्ताव डालने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को अनुरोध किया जाएगा | खारशी धार काली माता मन्दिर के निकट वर्षा शालिका के निर्माण हेतु भी लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजने की बात की गयी |
वरिष्ठ प्रधान ने कहा कि इस बार होने वाले पेंशनर्स इकाई के स्थापना दिवस में किसी भी राजनैतिक दल के नेता को नहीं बुलाया जाएगा इसे भी सर्व सम्मति से पारित किया गया | इस बैठक में पेंशनर्स संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे | इस बैठक में जिलाध्यक्ष के डी शर्मा सहित वरिष्ठ प्रधान ईश्वर दत्त , शंकर जय किशन , कैलाश शर्मा , मान सिंह , नरेश कुमार , मदन लाल , सत्या शर्मा ,सीता शर्मा , कुंता देवी आदि मौजूद रहे |