श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा 03 मई, 2023 को ज़िला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मेगा रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।  ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि रोज़गार मेले में नामी-गिरामी निजी कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस मेगा रोज़गार मेले में युवाओं को व्यापक स्तर पर रोज़गार प्राप्त होगा।  

संदीप ठाकुर ने कहा कि रोज़गार मेले में विभिन्न रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.एस.सी, एम.एस.सी, बी.फार्मा, डी.फार्मा, आई.टी.आई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, आटोमोबाईल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी.टैक, एम.टैक, इलैक्ट्रिकल कैमिकल, कम्प्यूटर सांइस, फुटवियर में डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि रोज़गार के लिए युवाओं की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।


ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित सोलन ज़िला के ठोडो मैदान में 03 मई, 2023 को प्रातः 09.30 बजे पहुंचकर रोज़गार मेले में भाग ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01792-227242, 70189-18595, 78768-26291 तथा 98170-69798 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!