राजीव ख़ामोश : बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की बारहवीं कक्षा की दूसरी छात्रा महक ने वाणिज्य संकाय में टॉप टेन में आने पर विद्यालय में सम्मानित किया गया I

जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि पुन: मूल्याकन के बाद बारहवीं कक्षा की छात्रा महक ने वाणिज्य संकाय में पुरे हिमाचल प्रदेश में टॉप टेन में अपना परचम लहराया है I

उन्होंने बताया की पहले महक के बारहवीं कक्षा वाणिज्य संकाय में 476/500 अंक आये थे लेकिन पुन: मूल्याकन के बाद महक के 478/500 = 95.6 % अंक आये है जिससे वह हिमाचल प्रदेश में नवमा स्थान प्राप्त किया है I इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय गद-गद हो गया है I

विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दो छात्राएं हिमाचल प्रदेश बोर्ड में अपनी जगह बना चुकी है जिसमे पहली छात्र शगुन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में वाणिज्य संकाय में टॉप तीन में आई थी I विद्यालय अध्यक्ष ने छात्रा महक व् उसके पिता सतीश कुमार व् माता बबीता को, अध्यापिका वाणिज्य संकाय पूनम शर्मा अन्य अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दी I विद्यालय में आने पर महक शर्मा का तालियों से भव्य स्वागत किया गया I

मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने छात्रा महक व् उसके अभिभावकों का फूलों का गुलदस्ता व् मिठाई खिलाकर सम्मानित किया I उन्होंने बताया की महक एक बहुत ही मेहनती छात्रा है उसकी लगन और अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है I छात्र महक शर्मा ने भी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन , अध्यापकों को धन्यवाद व्यक्त किया और बतया की वह भविष्य में एक सी ऐ अधिकारी बनना चाहती है I

विद्यालय प्रधानाचार्य, अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने छात्र महक तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I मुखाय्ध्यपिका ने बताया की इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है ये स्कूल ना केवल अन्य गतिविधयों में जिला भर में प्रथम रहने के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन करता रहा है I


error: Content is protected !!