बाघल Press क्लब के सदस्य कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से सम्मानित
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
अर्की क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान पत्रकारों द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया गया है। जिनको इस
कार्य के लिए सममन मिलना अति आवश्यक है। ताकि भविष्य में भी सभी पत्रकारों का मनोबल बना रहे
और वह कर्मनिष्ठ से पत्रकारिता करते रहे। यह शब्द अर्की में आज संभव चैरिटेबल संस्था की अध्यक्षा
प्रतिभा कंवर ने सम्मान समारोह के पश्चात कहे। संभव चैरिटेबल संस्था कुनिहार द्वारा अर्की के लोक
निर्माण विभाग विश्राम गृह में सोमवार को बाघल प्रेस क्लब के सदस्यों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया गया।
संभव चैरिटेबल संस्था की अध्यक्षा प्रतिभा कंवर ने बताया कि अर्की के कुनिहार से संबंध रखने वाली इस
संस्था को बने लगभग सात वर्ष बीत चुके हैं तथा संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए बहुत से लोगों को
सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संस्था की शुरूआत बेटी बचाओ व अन्य जरूरतमंद लोगों
की सहायता करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पत्रकारों द्वारा कोरोना योद्धा
के रूप में कार्य किया गया है। इसी कडी में आज अर्की के बाघल प्रेस क्लब के पत्रकारों को सम्मानित किया
गया है।
इस मौके पर संभव चेरिटेबल संस्था से लोकेंद्र कंवर, अक्षरेस शर्मा व बाघल प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा,
सचिव अजय गुप्ता, शहनाज़ भाटिया, नीरज गुप्ता, राकेश अत्री, योगेश चौहान, राकेश कुमार, योगेश शर्मा
उपस्थित रहे।