Gas सिलेंडर गाड़ी ले जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शहनाज़ भाटिया , अर्की : अर्की विधानसभा क्षेत्र के साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक Gas सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग को लेकर बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत एक प्रतिनीधिमंडल के साथ SDM अर्की केशव राम कोली को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक गैस सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग रखी गई।

उन्होनें कहा कि साई, अर्की-बिलासपुर मेन रोड़ से साई, किशनपुर व कुरमला गांव की सड़क पर हर तरह के वाहन चलते हैं जबकि  Gas सिलेंडर की गाड़ी मेन रोड़ पर ही गैस सिलेंडर देती है। मेन रोड़, साई से कुरमला गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है इन गांवो के लोगों को 1 से 3 किलोमीटर तक Gas सिलेंडर उठाकर ले जाने पड़ते है।

मेन रोड़ तक सिलेंडर लाने व ले जाने के लिए गाडी़ वाले को अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता है। कई बार गाडी़ में गैस सिलेंडर न मिलने पर खाली सिलेंडर वापिस ले जाने पड़ते हैं, जिससे लोगों को बहुत कठिनाई व असुविधा का सामना करना पड़ता है।

उन्होनें एसडीएम, अर्की से स्थानीय जनता की इस समस्या को लेकर साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक गैस सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग रखी है। एसडीएम अर्की द्वारा जनता की इस मांग को लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अर्की में NSS Camp हुआ सम्पन्न

error: Content is protected !!