शहनाज़ भाटिया : हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में समुदायक भवन अर्की में सम्पन्न हुई ।बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान जयनंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया और बैठक की पूरी जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि 65वर्ष 70 वर्ष और75वर्ष पर मिलने वाला लाभ 5%,10%15%अब सरकार ने सशोधित पेंसन पर देने का निर्णय लिया है ।
सरकार ने मेडिकल बिलो के भुगतान हेतु 25 करोड़ की धन राशी जारी कर दिया है ।ताकि सभी के रुके हूए बिलों का भुगतान हो सके ।सभी सदस्यों ने उपरोक्त लाभ देने के लिए सरकार का धन्यवाद किया ।सरकार ने माना है कि सभी पेंसनरो को मेडिकल सुविधा हेतु दोबार विकल्प दिया जाएगा ।बैठक में जगदीश शर्मा ,सूरत राम पाल, सुरेंदर त्यागी ,लीला शंकर शर्मा ,शयम गुप्ता ,रत्न सिंह कंवर ,दुर्गा राम ,दौलत राम ,हरीश गुप्ता ,गोपाल चंद गुप्ता ,कृष्ण चंद ,मदन लाल शर्मा,कामेश्वर गुप्ता,श्याम लाल पाल्,नेरदेव शर्मा ,शेर सिंह नेगी ।जय राम शर्मा ,देवेंद्र गुप्ता ,लेख राम पाल ओर नाथू राम प्रकाश चंद गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया