नैन्सी बनी Himachal की पहली महिला एंबुलेंस चालक

नैन्सी बनी Himachal की पहली महिला एंबुलेंस चालक

हमीरपुर की 22 साल की नैन्सी कटनौरिया ने नूरपुर में एंबुलेंस चालक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. नैन्सी हिमाचल पथ परिवहन से प्रशिक्षण लेने के बाद अब प्रदेश की प्रथम एम्बुलेंस चालक के रूप में नूरपुर में अपनी सेवा 102 एम्बुलेंस में देंगी.

यह भी पढ़ें : भारत में आयोजित होगा IPL 2022

कांगड़ा के एम्बुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में चल रही 108 और 102 एम्बुलेंस का संचालन बिहार की मेडस्वान संस्था को सौंपा है संस्थान ने पूर्व कर्मचारियों के साथ साथ नई प्रतिभाओं को भी एम्बुलेंस से जुड़ने का मौका दिया है. इसी के अंतर्गत नैन्सी को भी चालक पद पर ज्वाइनिंग दी है.

यह भी पढ़ें : Solan में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह

नैन्सी बनी Himachal की पहली महिला एंबुलेंस चालक

इसे भी पढ़ लेना : विभिन्न पदों के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमन्त्रित

नैन्सी के अनुसार उसका बचपन से ही उनका सपना था की वो एक चालक बन कर प्रदेश के लोगों की  सेवा करे . आज वो एम्बुलेंस में चयनित होकर इस सपने को पूरा करने जा रही है . जिला प्रभारी इशान राणा और मेडस्वान संस्था के आला अधिकारियों ने नैन्सी को उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एंबुलेंस की चाबी सौंपी.

यह भी पढ़ें : Solan में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह

error: Content is protected !!