शहनाज़ भाटिया : उपमंडल अर्की के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि तहसीलदार अर्की एवम अतिरिक्त कार्यवार एसडीएम रमन ठाकुर ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित एएनएम व आशा वर्करज को सम्मानित किया। उन्होंने कहाकि कि देश प्रदेश को पोलियो मुक्त करने के लिए हर बच्चे को घर घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए व कोई बच्चा छुटे नही यह सुनिश्चित करने के लिये सबसे ज्यादा योगदान एएनएम व आशा वर्करज का रहा है।
राधा शर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की ने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार के आदेश से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने कहाकि किसी कारण वश यह सम्मान समारोह पहले नही मनाया जा सका व ए एन एम व आशा वर्करों को सम्मानित नही किया जा सका । परन्तु आज खण्ड स्तर पर इन प्रथम श्रेणी के योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम रखा है जोकि की अति उत्तम है। उन्होंने बताया कि आज अंजना एफ एच डब्ल्यू, अनिता, रमा व खेमलता आशा वर्करज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएनएम व आशा वर्करज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।