राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत खंड चिकित्सालय चण्डी में “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता उप्पल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण , नशा निवारण तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं पर नुक्कड़ नाटकों सहित सरसवती वन्दना , समूहगान, पहाड़ी व पंजाबी गिद्धा भी प्रस्तुत किया गया .
कार्यक्रम के कुशल संचालन में खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामजी दास के विशेष सहयोग के साथ साथ खंड स्वास्थ्य शिक्षक आत्मा राम ठाकुर द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसे इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ. संगीता उप्पल सहित कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारीयों द्वारा खूब सराहा गया .
इस अवसर पर टीकाकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भारती और आशा कार्यकर्ता लता और ममता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मुख्यातिथि डॉ. संगीता उप्पल ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भविष्य में भी स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया .
इस दौरान डॉ. ब्रजेश शर्मा , परमजीत कौर , भपेन्द्र , रविन्द्र पाल , स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका संतोष , वीना , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेश , ओंकार , कुलदीप और नागेन्द्र सहित आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं.