बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 23 फरवरी 2025 को एनसीसी “A” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 140 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। यह परीक्षा प्रथम छात्र वाहिनी सोलन, हिमाचल प्रदेश के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव थॉमस के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
एनसीसी अधिकारी (एएनओ) अमर देव ने जानकारी दी कि परीक्षा में GSSS ममलीग, GBSSS कुनिहार, GMSSS भुमती, JNV बनिया देवी कुनिहार और बी एल स्कूल कुनिहार के द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। परीक्षा संचालन के लिए प्रथम छात्र वाहिनी सोलन से पीआई स्टाफ नायब सूबेदार संजू कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह तथा विभिन्न विद्यालयों से एएनओ देवेंद्र, कमलेश चौहान, चंदरमणि महंत, योगेश कुमार पाठक और रंजना उपस्थित रहे।
नायब सूबेदार संजू कुमार ने परीक्षा के उपरांत सभी कैडेट्स का परेड, ड्रिल, शस्त्र संचालन और व्यवहारिक कौशल का परीक्षण भी लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उन्होंने एनसीसी “A” प्रमाण पत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को आर्मी, पुलिस और अन्य रक्षा सेवाओं में विशेष अवसर प्रदान करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल और सभी अध्यापकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। परीक्षा के बाद सभी कैडेट्स के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।