राजकीय महावद्यालय अर्की में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम मुख्य तौर पर नेहरु युवा केन्द्र सोलन द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने की ।  कार्यक्रम में  नेहरू युवा केन्द्र से लेखराज कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवीओं को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया ।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने विद्यार्थियों को का मार्गदर्शन किया कि सभी को मिलजुल कर कार्य करने चाहिये। महाविद्यालय की  रसायन विज्ञान की अध्यापिका  मंजुलता द्वारा स्वच्छ भारत से संबंधित अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि लेखराज कौशिक द्वारा जीवन की उन्नति के लिए विचार प्रकट किए। ओर कहाकि की सभी को अपने कार्य स्वयं करने चाहिये। उन्होंने स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।                   

error: Content is protected !!