शुक्रवार को 40 यात्रियों से भरी एक भारतीय बस मध्य नेपाल के तनहुन जिले के आइना पहाड़ा इलाके में मर्सियांगडी नदी में गिर गई, जिससे कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से नेपाल जा रही थी और पोखरा से काठमांडू की ओर आ रही थी।
यह भी पढ़ें : पब्बर नदी में गिरी कार: पति-पत्नी की मौत, बेटी लापता,
राहत और बचाव कार्य
घटना के बाद, नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम मौके पर भेजी। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और अब तक लगभग 11 शवों को बरामद किया जा चुका है। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी भी मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग फाटा हादसा: गदेरे में मलबे से दबने पर 4 मजदूरों की मौत, SDRF का राहत अभियान जारी”
प्राथमिक जानकारी
बस का नंबर यूपी एफटी 7623 है। नेपाल की सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है और वे भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घटना की पूरी जानकारी जुटाने और प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।