मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अहम फैसलों में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में आज से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने को मंजूरी दी गई। इंडोर होने वाले शादी और अन्य कार्यक्रमों में भी सिर्फ 50 फीसदी लोग शामिल हो पाएंगे। ऑउट डोर कार्यकर्मो के लिए अभी कोई निर्देश नहीं आया है । रात को प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिनेमा हॉल , मल्टीप्लेक्स , स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स , स्टेडियम , स्विमिंग पूल , जिम आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे | “नो मास्क नो सर्विस” को सख्ती से पालन करना आवशयक होगा , होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे पर उनमें कोविड नियमो पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा |