नगर पंचायत के वर्ष 2021 के बजट में नहीं लगा नया कर

नगर पंचायत के वर्ष 2021 के बजट में नहीं लगा नया कर

अर्की , शहनाज़ भाटिया : 

नगर पंचायत कार्यालय अर्की में  नगर पंचायत अर्की की बैठक  अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में

सम्पन्न हुई। जिसमे अध्यक्ष द्वारा बजट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत बजट में नगर में नई सड़कों के निर्माण के

लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं । कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 76 लाख रुपए ख़र्च किए

जाएंगे। पेंशन आदि पर 79500 रुपए व्यय किए जाएंगे ।  स्ट्रीट लाईटों के लिए 11 लाख रुपए रखे गए हैं ।

नगर में सफाई आदि पर 30 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। नगर में पार्किंग के लिए 90 लाख रुपए का

प्रावधान प्रस्तावित बजट में किया गया हैं । डिजास्टर मेंनेजमैंट के लिए 1 लाख रुपए का प्रावधान किया

गया हैं । सोलि वैसट मेनेजमेंट के तहत 25 लाख रुपए आय प्रस्तावित की गई हैं ।  गृह कर के रूप में 60

लाख रुपए की प्रस्तावित आय रखी गई हैं । शराब पर कर से 2.50000 रुपए आय होने का अनुमान लगाया

गया हैं । बिजली कर से 1.50000 रुपए की आय होने का  अनुमान रखा गया हैं । भवन निर्माण के प्राकलन

आदि से 1.50000 लाख की आय होने का अनुमान बजट में लगाया गया हैं । पालिका की दुकानों से 7 लाख

की आय होने का अनुमान लगाया गया हैं । केन्द्रीय वित्त आयोग से 80 लाख रुपए मिलने का अनुमान

बजट में लगाया गया हैं । नगर में पार्कों के रख रखाव आदि पर 1.50000 रुपए व्यय किए जाएंगे।  बजट

में कुल लाभांश 4 करोड़ 85000 रुपए दर्शाया गया हैं । अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा नगर में विकास

कार्यों में तेजी लाए जाने के लिए भी बजट में धन राशि का प्रावधान किया गया हैं । बैठक में उप प्रधान

हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, धर्मपाल शर्मा, निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता, जेई . सुशील

कौंडल, कनिष्ठ सहायक रामकरण वर्मा, लिपिक विद्या देवी व सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार भी मौजूद

रहे।

error: Content is protected !!