प्री-नर्सरी Teacher भर्ती को लेकर अभी तक कोई रणनीति नहीं सरकार इस पर भ्रामक स्थिति बनाये हुए है प्री-नर्सरी Teacher भर्ती को लेकर अभी तक कोई रणनीति नहीं अर्की , शहनाज़ भाटिया : सरकारी पाठशालाओं में प्री-नर्सरी टीचर भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग और सरकार ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। सरकार इस पर भ्रामक स्थिति बनाये हुए है। दो वर्ष बीत गए है, लेकिन अभी तक भर्ती नियम नहीं बनाये गए है। यह बात प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ सोलन जिला की अध्यक्ष चंचल सोनी ने कही है। उन्होंने कहा कि कभी केंद्र सरकार का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, तो कभी कोई सरकार के किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के पास अपनी फ़रियाद सुनाने जाते है, तो उन्हें यह तसल्ली दी जाती है कि प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में हर वर्ष पहले से ही इन पदों को स्थायी तौर पर भरा जाता रहा है। चंचल सोनी ने सरकार से जल्द ही सही निर्णय लेकर इन पदों पर भर्ती करने का आग्रह किया है। Post navigation कुनिहार की नैंसी ठाकुर को मिला ITBP पुलिस स्कॉलरशिप रामशहर से स्वारघाट Bus सेवा शुरू होने पर लोगों में खुशी