हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 124 के तहत ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के विकास खण्ड सोलन, विकास खण्ड नालागढ़, विकास खण्ड कुनिहार तथा विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायत राज संस्थाओं के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना जारी कर दी है।
इस अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत जौणाजी के वार्ड नम्बर 02, जौणा मारड से वार्ड सदस्य के रूप में दीप माला पत्नी रमेश दत्त शर्मा, गांव जौणाजी, डाकघर जौणाजी, तहसील व ज़िला सोलन तथा ग्राम पंचायत कोरों कैंथडी के वार्ड नम्बर 03, छोबल से वार्ड सदस्य के रूप में तृप्ता पत्नी संदीप कुमार, गांव छोबल, डाकघर कुमारहट्टी, तहसील व ज़िला सोलन को निर्वाचित घोषित किया है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत मंझोली के वार्ड नम्बर 07, झिडा से वार्ड सदस्य के रूप में बानो पत्नी अहमद अली, गांव झिडा, डाकघर मंझोली, तहसील नालागढ़ व ज़िला सोलन को निर्वाचित घोषित किया है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत समोग के वार्ड नम्बर 05, गाहदा से वार्ड सदस्य के रूप में बन्ती देवी पत्नी लेखराम, गांव गाहदा, डाकघर दानोघाट, तहसील अर्की, ज़िला सोलन को निर्वाचित घोषित किया है।इस अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत चायल के वार्ड नम्बर 05, चायल-4 से वार्ड सदस्य के रूप में कुशला देवी पत्नी जसवन्त, गांव व डाकघर चायल, तहसील कण्डाघाट, ज़िला सोलन को निर्वाचित घोषित किया है।