50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 154 मतदान केन्द्र

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त मतदान केन्द्र अनुमोदित किए हैं जहां मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक हैं।

50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में कुल 132 मतदान केन्द्र हैं। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की संख्या के दृष्टिगत 22 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। अब अर्की विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र की कुल संख्या 154 हो गई है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में 30 जुलाई, 2021 को कुल 91537 मतदाता हैं। इनमें 726 सेवा मतदाता तथा 923 दिव्यांग मतदाता सम्मिलत हैं। अर्की विधानसभा क्षेत्र में 30 जुलाई, 2021 की तिथि के अनुसार पुरूष मतदाताओं की कुल संख्या 46366 तथा महिला मतदाताआंे की कुल संख्या 45171 है।अर्की विधानसभा क्षेत्र में जिन मतदान केन्द्रों में 950 से अधिक मतदाता हैं, में बनाए गए अतिरिक्त मतदान केन्द्रों का विवरण इस प्रकार है।

अर्की विधानसभा क्षेत्र के 24-नवगांव मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में स्थापित है में कुल 1099 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 672 मतदाताओं के लिए 24-नवगांव (पश्चिमी भाग) तथा 427 मतदाताओं के लिए 24-क नवगांव (उत्तरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में स्थापित किए गए हैं।

30-स्यार मतदान केन्द्र जो कि वन विश्राम गृह स्यार में स्थापित हैं में कुल 1114 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 516 मतदाताओं के लिए 30-स्यार (उत्तरी भाग) तथा 598 मतदाताओं के लिए 30-क स्यार (पूर्वी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र वन विश्राम गृह स्यार में स्थापित किया गया है।

31-दाड़ला मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़ला में स्थापित हैं, में कुल 1111 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 744 मतदाताआंे के लिए 31-दाड़ला (उत्तरी भाग) तथा 367 मतदाताओं के लिए 31-क दाड़ला (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़ला में स्थापित किया गया है।

32-बरायली मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली में स्थापित हैं, में कुल 1008 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 535 मतदाताओं के लिए 32-बरायली (उत्तरी भाग) तथा 473 मतदाताओं के लिए 32-क बरायली (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली में स्थापित किया गया है।

39-दाती-ब्राह्मणा मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाती-ब्राह्मणा में स्थापित है, में कुल 1119 मतदाता है। इस मतदान केन्द्र के 482 मतदाताओं के लिए 39-दाती-ब्राहमणा (दक्षिणी भाग) तथा 637 मतदाताओं के लिए 39-क दाती-ब्राहमणा (उत्तरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाती-ब्राहमणा में बनाया गया है।

46-डिनण (भराड़ीघाट) मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ीघाट में स्थापित किया गया है, में कुल 1103 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 652 मतदाताओं के लिए 46-डिनण (भराडीघाट) (पूर्वी भाग) तथा 451 मतदाताओं के लिए 46-क डिनण (भराड़ीघाट) (उतरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भराड़ीघाट में बनाया गया है।

47-धुन्धन मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में स्थापित किया गया है, में कुल 1137 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 558 मतदाताओं के लिए 47-क धुन्धन (पूर्वी भाग) तथा 579 मतदाताओं के लिए 47-क धुन्धन (उत्तरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में स्थापित किया गया है।

62-अर्की-2 मतदान केन्द्र जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में स्थापित है, में कुल 956 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 592 मतदाताओं के लिए 62-अर्की-2 (उत्तरी भाग) तथा 364 मतदाताओं के लिए 62-क अर्की-2 (पश्चिमी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में स्थापित किया गया है।

63-अर्की-3 मतदान केन्द्र जो कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में स्थापित है, में कुल 1122 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 519 मतदाताओं के लिए 63-अर्की-3 (दक्षिणी भाग) तथा 603 मतदाताओं के लिए 63-क अर्की-3 (पूर्वी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बनाए गए हैं।
68-सरयांज मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में स्थापित है, में कुल 1155 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 604 मतदाताओं के लिए 68- सरयांज (पूर्वी भाग) तथा 551 मतदाताओं के लिए 68-क सरयांज (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केनद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में स्थापित किए गए हैं।

72-लोहारघाट मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट में स्थापित है में कुल 1232 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 627 मतदाताओं के लिए 72-लोहारघाट(पूर्वीभाग) तथा 605 मतदाताओं के लिए 72-क लोहारघाट (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट में स्थापित किए गए हैं।

73-कोहू मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहू में स्थापित हैं, में कुल कुल 1032 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 509 मतदाताओं के लिए 73- कोहू (पूर्वी भाग) तथा 523 मतदाताओं के लिए 73-क कोहू (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहू में स्थापित किए गए है।

89-पलानिया मतदान केन्द्र जो कि पंचायत घर पलानिया में स्थापित है, में कुल 981 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 473 मतदाताओं के लिए 89-पलानिया (पूर्वी भाग) तथा 508 मतदाताओं के लिए 89-क पलानिया (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र पंचायत घर पलानिया में स्थापित किए गए हैं।

106-बलेरा मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा में स्थापित हैं में कुल 993 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 517 मतदाताओं के लिए 106- बलेरा (पूर्वी भाग) तथा 476 मतदाताओं के लिए 106-क बलेरा (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा में स्थापित किया गया है।
116-नमोल मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमोल में स्थापित हैं, में कुल 1044 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 392 मतदाताओं के लिए 116-नमोल (पूर्वी भाग) तथा 652 मतदाताओं के लिए 116-क नमोल (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमोल में स्थापित किए गए हैं।

118-बनोह मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरडहट्टी में स्थापित है, में कुल 1045 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 611 मतदाताओं के लिए 118-बनोह (पूर्वी भाग) तथा 534 मतदाताओं के लिए 118-क बनोह (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरडहट्टी में स्थापित किया गया है।

120-मान मतदान केन्द्र जो कि पंचायत घर मान में स्थापित हैं, में कुल 1209 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 611 मतदाताओं के लिए 120-मान (पूर्वी भाग) तथा 598 मतदाताओं के लिए 120-क मान (पूर्वी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र पंचायत घर मान में स्थापित किया गया है।

121-मनलोगकलां मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनलोगकलां में स्थापित है, में कुल 971 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 511 मतदाताओं के लिए 121- मनलोगकलां (पूर्वी भाग) तथा 460 मतदाताओं के लिए 121-क मनलोगकलां (उत्तरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनलोगकलां में स्थापित किया गया है।

125-चमदार मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार स्थापित है, में कुल 1052 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 531 मतदाताओं के लिए 125- चमदार (उत्तरी भाग) तथा 521 मतदाताओं के लिए 125-क चमदार (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार में स्थापित किया गया है।

126-मटुली मतदान केन्द्र जो कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटुली में स्थापित है, में कुल कुल 1034 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 506 मतदाताओं के लिए 126- मटुली (पूर्वी भाग) तथा 528 मतदाताओं के लिए 126-क मटुली (उत्तरी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटुली में स्थापित किए गए हैं।

128-दिग्गल मतदान केन्द्र जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में स्थापित है, में कुल 1070 मतदाता हैं। इस मतदान केन्द्र के 562 मतदाताओं के लिए 128-दिग्गल (पूर्वी भाग) तथा 508 मतदाताओं के लिए 128-क दिग्गल (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में स्थापित किया गया है।

129-बधोखरी मतदान केन्द्र जो कि राजकीय उच्च पाठशाला बधोखरी में स्थापित हैं, में कुल 951 मतदाता हैं। इस मतदान के 476 मतदाताआंे के लिए 129- बधोखरी (पूर्वी भाग) तथा 475 मतदाताओं के लिए 129-क बधोखरी (दक्षिणी भाग) अतिरिक्त मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला बधोखरी में स्थापित किए गए हैं।

error: Content is protected !!