जांच के लिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंची NSG की टीम

जांच के लिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंची NSG की टीम
(Photo-ANI)

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में हुए धमाके मामले की जांच के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स की घटनास्थल

पर पहुंच चुकी है. इससे पहले एनआईए की टीम जांच के लिए यहां पहुंची थी.     इस धमाके से जुड़ी सभी

जानकारियां जुटाई जा रही हैं. इन सब के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है . इस मामले में

एनआईए ने दो संदिग्धों को जम्मू के बेलीचारना इलाके से हिरासत में लिया है. इन पर आतंकी संगठनों की

मदद का आरोप है.

जांच के लिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंची NSG की टीम
(Photo-ANI)

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एमआई-17 के विमान ड्रोन हमले

का मुख्य टारगेट था लेकिन चूक हो गई.अधिकारियों का कहना था कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि

पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानवरहित यान का इस्तेमाल किया है.अधिकारियों ने 

बताया कि वायुसेना के कनिष्ठ वारंट अधिकारी के आवेदन पर सतवारी थाने में विस्फोटक सामग्री

अधिनियम, गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के

तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

 

 

error: Content is protected !!