राजीव खामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में 8 नवंबर 2024 से शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया । इस शिविर के समापन के अवसर पर ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे उनके साथ उपप्रधान पुष्पेंद्र कुमार व समाज सेवी सुदर्शन शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।

मुख्यातिथि का शिविर में पहुँचने पर फूल मालाओं से किया गया इसके पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर व एनएसएस कार्यक्र्म अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मुख्यातिथि सहित आए हुए अन्य अतिथियों को एनएसएस की टोपी और बेज लगाकर सम्मानित किया । समापन समारोह में एनएसएस कार्यक्र्म अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इन सात दिनों में इस शिविर में भाग ले रहे 56 एनएसएस स्वयसेवियों ने बड़ी मेहनत और लगन से हर दिये गए कार्य को निभाया और अनुशासन का परिचय दिया ।

इस शिविर में साहिल और पायल को बेस्ट एनएसएस कैडेट के रूप में चुना गया ,कार्यक्र्म मे अंत में मुख्यातिथि ने भी इस शिविर में भाग ले रहे स्वयसेवियों को बधाई देते हुए उनकी खूब सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित कीं । इस दौरान केशव शर्मा , पंकज शर्मा , हुकुम चंद , दीपा सहित स्कूल का अन्य स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे । 

error: Content is protected !!