पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अमित कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और इससे आपको एक अलग ही पहचान मिलती है। उन्होंने स्वयंसेवियों से यह भी कहा कि ध्यान केंद्रित करने से आप अपने जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में व्यक्तित्व विकास आपके करियर को सफल बनाता है। इस दौरान स्वयंसेवियों ने उनसे व्यक्तित्व विकास में संबंधित कई प्रश्न पूर्व जिनके उन्होंने बहुत ही सुन्दर ढंग से उत्तर दिए जो बच्चों को उनके भविष्य में काफी सहायक सिद्ध होंगे ।