कुठाड़ स्कूल में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू

कुठाड़ स्कूल में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू

राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव वर्ष 2022 के आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर शुरू हुआ जिसमें इस स्कूल के 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं |

एनएसएस शिविर के शुभारंभ पर ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे उनके साथ पंचायत के उपप्रधान पुष्पेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता गुप्ता ने करते हुए आये हुए मुख्यातिथि का एसएमसी प्रधान गंभरी देवी व स्कूल स्टाफ सहित स्वागत किया |कुठाड़ स्कूल में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू

जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र और शिखा ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवियों  “नोट मी बट यू ” मोटो को ध्यान में रखकर विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेर्त्रो में जाकर स्वच्छता , आपसी भाई चारा , नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों के बारे में आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करेंगे और शिविर के बाद भी अपने जीवन को दूसरों के लिए समर्पित करते हुए स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे |

शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर सेवियों ने भी अपने विचारों को सभी के साथ साँझा किया | इसके पश्चात मुख्यातिथि कैलाश कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को नव वर्ष और इस शिविर में भाग लेने के लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से हममें आत्मविश्वास जागता है और लीडरशिप की भावना उत्पन होती है जो कि हमारे व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होती है |उन्होंने कहा कि इस शिविर में अनुशासन और मर्यादा का पालन करते हुए यदि हम कोई भी सामाजिक कार्य करते हैं तो उसका सकारात्मक असर जनमानस पर पड़ता है और वे भी हमारे बताये मार्ग पर चलकर एक सुदृढ़ समाज के निर्माण में सहयोगी साबित होते हैं |

कार्यक्रम के अंत स्कूल कि प्रधानाचार्या रीता गुप्ता ने आये हुए मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इस शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों को नववर्ष कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन सात दिनों में सभी स्वयंसेवी कोविड 19 के सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे ताकि किसी को भी संक्रमण न हो और सभी सुरक्षित रहें | उन्होंने स्वयंसेवियों से अपेक्षा जताई कि  “नोट मी बट यू ” को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए इस शिविर अच्छा प्रदर्शन करके विद्यालय सहित शिक्षकों और अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे | 

इस अवसर पर मुख्यातिथि कैलाश शर्मा , पुष्पेन्द्र कुमार , गम्भरी देवी , स्कूल की प्रधानाचार्या रीता गुप्ता , एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र और शिखा , भूपेन्द्र , रविन्द्र कुमार , पंकज , सुधीर सहित शिक्षक वर्ग और स्वयंसेवी  मौजूद रहे | 

error: Content is protected !!