तरुण गुप्ता,रामशहर : केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सौजन्य से ग्राम पंचायत वायला के गांव काननी मे बैंक से संबंधित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें जोगिंदर बैंक रामशहर के सहायक प्रबंधक नरेस कौशल ,ग्राम पंचायत वायला की प्रधान रचना देवी , के इलावा गांव के कई अन्य लोग उपस्थित थे। सहायक प्रबंधक नरेश कौशल ने कैंप में सरकार द्वारा चलाई गई भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें उपस्थित लोगों को पी एम एस बी वाई और पी एम जे जे बी वाइ के बारे में लोगों को बारीकी से जानकारी दी गई l उन्होंने बताया की पी एम एस बी याई में 18
से 70 वर्ष तक कि आयू का व्यक्ति सलाना ₹20 देकर 200000 रुपए का मृत्य एवं दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तब भी मिलता है, और पी एम जे जे बी बाई 18 से 50 आयु का व्यक्ति है ,तो वह 436 रुपए सालाना देकर जीवन बीमा किया जाता ,और उस व्यक्ति के परिवारजन को भी मृत्यु एवं दुर्घटना होने पर ₹200000 का बीमा होता और मिलता है।