Jhundla में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन योग एक्सपर्ट ने ऑनलाइन सभी लोगो को विभिन योगासन करवाए Jhundla में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन अर्की , शहनाज़ भाटिया : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बलेरा के वार्ड झुन्ड्ला में पँचायत समिति सदस्य शशिकांत द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योग एक्सपर्ट सागर सकलानी ने ऑनलाइन वीडियो क माध्यम से सभी लोगो को विभिन योगासन करवाए और योग के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की इस उपलक्ष्य पर युवा पंचायत समिति सदस्य शशि कांत ने पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर योग किया। शशिकांत ने सभी लोगो को योग का महत्व बताते हुए निरंतर योग करने का आग्रह किया | उन्होंने कहा कि आज कोरोना काल मे योग का महत्व ज्यादा बढ़ गया है हालांकि योग सभी उम्र के लोगो को जब भी मौका मिले करना चाहिए इससे शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ मानसिक ताकत भी मिलती है। इसलिए जिंदगी में योग आवश्यक है। इस योग शिविर में हेमंत , जागृति ,संध्या , रुपेश ,दिव्यांशी , जिज्ञासा , भूमि व अन्य ने भाग लिया Post navigation कोरोना की भेंट चढ़ा Bakhalag का दंगल अर्की पुलिस स्टेशन का वर्ष 2020 का क्वार्टरली निरीक्षण