देव कुरुगण मन्दिर बथालंग में Bhagwat कथा का आयोजन ,कथा प्रवक्ता साहिल कृष्ण शास्त्री द्वारा स्वैच्छिक ज्ञान यज्ञ का पारायण

अर्की : देव कुरुगण मन्दिर बथालंग में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जानकारी देते हुए मन्दिर समिति के सचिव हेमराज शर्मा ने बताया कि कथा प्रवक्ता साहिल कृष्ण शास्त्री (ग्राम-पंजैल डा-तुन, उपतहसील-धामी) द्वारा स्वैच्छिक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का पारायण एवं अनुष्ठान देव कुरुगण मन्दिर परिसर बथालंग मे मन्दिर समिति और समस्त स्थानीय युवक मण्डलों की सहायता से 26 अगस्त 2021,गुरुवार से 02 सितम्बर 2021 गुरुवार तक किया जाएगा ।

सचिव हेमराज ने समस्त देव कुरुगण मन्दिर समिति बथालंग की ओर क्षेत्र की जनता से निवदेन किया है कि देव स्थल बथालंग मे आयोजित इस पवित्र आयोजन मे बढ़-चढ़ कर भाग लें और श्री मद्भागवत महापुराण की कथा का अमृत पान ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को पुराण का स्वागत दोपहर एक बजे होगा और स्वागत के लिए सभी जनसामान्य का आना निवेदित है।

27 अगस्त से 01 सितम्बर 2021 तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन प्रतिदिन एक बजे से सायं चार बजे तक होगा आरती और प्रसाद चार बजे के बाद होगा। गुरुवार 02 सितम्बर 2021 को कथा प्रवचन दोपहर बारह बजे से आरम्भ हो जायेगा। साहिल कृष्ण शास्त्री और मन्दिर समिति बथालंग क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को इस शुभ आयोजन में कथा पान हेतु और कथा प्रसाद ग्रहण हेतु आमत्रिंत करती है।

error: Content is protected !!