चमदार में श्रीमद्भागवत कथा का हो रहा आयोजन

तरुण गुप्ता : भगवान कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से समाज को संदेश भी दिया है।जीवन में भगवान की कथा सत्संग कभी नहीं छोड़ना चाहिए ये शब्द आचार्य संजीव कुमार गर्ग ने रामशहर तहसील के चमदार गांव में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कहे।
 भगवान का ध्यान करने में कथा सुनने में और भागवत भक्तों का संग करने में जो आनंद मिलता है, वो रस स्वर्ग लोक और रस कैलाश में भी नहीं मिलता । चमदार गांव 18 दिसम्बर से श्रीमद्भागवत पुराण की कथा चल रही है जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों भक्त भागवत की कथा श्रवण कर रहे हैं जो की 25 दिसंबर तक चलेगी | 

आज कथा के अंत मे कथा के यजमान श्यामा देवी, हरिराम संगर, कृष्ण चंद, नरेंद्र कुमार एवं उनके परिवार के द्वारा की आरती उतारी गई उसके बाद सभी भक्तों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content is protected !!