हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा द्वारा ज़िला के विकास खण्ड नालागढ़, कण्डाघाट, और कुनिहार के विभिन्न मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है।
इस सूची के अनुसार, पंचायती राज संस्थाओं के उप-निर्वाचन के लिए विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नम्बर 04 के लिए राजकीय उच्च विद्यालय बधोखरी को मतदान केंद्र बनाया गया है।
वहीं, विकास खण्ड कुनिहार में ग्राम पंचायत बनोह खरड़हटटी के वार्ड नम्बर 07, ज्यावला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरड़हटटी को और ग्राम पंचायत पटटा के वार्ड नम्बर 04, काथला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजल को मतदान केंद्र नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, विकास खण्ड कण्डाघाट में ग्राम पंचायत मही के वार्ड नम्बर 05, हाथों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलहेच को मतदान केंद्र घोषित किया गया है।
इस सूचनात्मक अधिसूचना का उद्देश्य उप-निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित करना है, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग: https://hpsec.gov.in
- पंचायत चुनाव पोर्टल: https://panchayat.gov.in