रामशहर क्षेत्र में तेंदुए की दहशतरामशहर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत

रामशहर , तरुण गुप्ता : 

ग्राम पंचायत रामशहर के लोग पिछले एक माह से तेंदुएं के आतंक के साये में रह रहे है।  पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान सड़क पर कई लोगों का सामना तेंदुए से हो चुका है जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है। कांग्रेस के जिला महासचिव नारायण दत्त शास्त्री ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहा है कि स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है और कहीं भी अनहोनी घटना हो सकती है। उन्होंने वन विभाग एवं प्रशासन से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि लोगों को दहशत से मुक्ति मिल सके।

इस विषय मे जब नालागढ़ के उपअरण्यपाल यशुदीप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है तथा इस विषय मे वे अपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे रात के समय अपनी बाहर की लाइटें जला कर रखें तथा सुबह और शाम को छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने दे।

error: Content is protected !!