राजीव , कुठाड़ : थाना परवाणू थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि 31 मार्च को थाना परवाणू में बाइक चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पिछले सप्ताह 8 लोगों को राउंड अप किया गया था वे मुख्य रूप से यूपी, बिहार, पंजाब और उत्तराखंड से हैं।
पूछताछ के दौरान उन्होंने हिमाचल क्षेत्र मुख्य रूप से परवाणू, सोलन, बद्दी और राजगढ़ से 15 मोटरसाइकिलों की चोरी का खुलासा किया है सभी बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। 8 रॉयल एनफील्ड, 5 बजाज पल्सर और 2 स्प्लेंडर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है कई और बाइक बरामद होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि इस इन लोगों काम करने का तरीका बाइक के ताले को तोड़ना और फिर इंजन के इलेक्ट्रिक कनेक्शन को सीधे बाइक पर स्विच करना था। इन्होंने इन चोरियों को रात के समय अंजाम दिया। चोरी की इन बाइक्स को कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद इन्हें आगे बेच देते थे।इस गिरोह का पता लगाने में सड़कों के सामने लगे स्थानीय सीसीटीवी कैमरे ने अहम भूमिका निभाई।