RBI के आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च,2024 से पेटीएम वॉलेट, प्रीपेड कार्ड, एनसीएमसी कार्ड्स और फास्टैग आदि के साथ करीब अपनी सभी सेवाएं बंद करनी है .पेटीएम पेमेंट बैंक देश में फास्टैग का एक बड़ा सेवा प्रदाता है और बड़ी संख्या में लोग पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में 15 मार्च के बाद सभी पेटीएम FASTag काम करना बंद कर देंगे  इसे लेकर NHAI द्वारा सभी पेटीएम FASTag यूजर्स के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और इसमें कहा गया है कि सभी पेटीएम ग्राहक नया फास्टैग ले लें.

यह भी पढ़ें : मुख्य संसदीय सचिव ने किया कडयाह स्कूल के भवन का लोकार्पण 

NHAI की ओर से उन बैंकों की लिस्ट निकाली गई है, जिनसे आप आसानी से FASTag खरीद सकते हैं . इसमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जेएंडके बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है .

NETC FASTag का स्टेटस जानने के लिए आपको ये करना होगा 

  • इसके लिए आपको www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status पर क्लिक करना होगा . 
  • इसके बाद फास्टैग आईडी डालकर सर्च करना होगा. 
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा. 
  • अब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
error: Content is protected !!