जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने प्रदेश सरकार की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें पेंशनरों को छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर को कैटागिरी वाइज मार्च, 2024 से देने की बात कही गई है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पेंशनर्स में खुशी की लहर है और इसके लिए पेंशनर्ज संघ ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है.

 
जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं राज्य पेंशनर्ज कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस एरियर को मार्च-2024 से चार कैटागिरी में देने की घोषणा की है. पहली कैटागिरी में 75 वर्ष या इससे ऊपर के पेंशनरों को 35 प्रतिशत, दूसरे कैटागिरी में 70 से 75 वर्ष के बीच के पेंशनरों को 20 प्रतिशत, तीसरी कैटागिरी में 65 से 70 वर्ष के बीच के पेंशनरों को 18 प्रतिशत तथा 65 वर्ष के नीचे के तमाम पेंशनरों को कुल एरियर का 15 प्रतिशत मार्च, 2024 से मिलना आरंभ हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें : आधार सम्बन्धित सुविधाएं सुचारू एवं समयबद्ध उपलब्ध करवाना करें सुनिश्चित – अजय यादव

संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीआर भारद्वाज, महासचिव जगदीश पंवर, पट्टाबरावरी-हरिपुर इकाई के अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप, कोषाध्यक्ष मनसा राम पाठक, बेलीराम राठौर प्रधान सायरी यूनिट, जगदीश सिंह प्रधान कुनिहार यूनिट, कृष्ण सिंह चौहान प्रधान अर्की यूनिट, नरेश घई प्रधान नालागढ़ यूनिट, उदयराम चौधरी प्रधान बरोटीवाला यूनिट, जिया लाल ठाकुर प्रधान पट्टा महलोग यूनिट, ईश्वरदत्त शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष कुठाड़ यूनिट, मनोहर सिंह कंवर प्रधान सिटी यूनिट सोलन, हरिदत्त शर्मा प्रधान चायल यूनिट, भूमिनंद राठौर महासचिव सायरी यूनिट, रूपराम शर्मा राज्य प्रतिनिधि, चेतराम भारद्वाज महासचिव कुनिहार यूनिट, राजेंद्र शर्मा महासचिव अर्को यूनिट, जगदेव गर्ग महासचिव पट्टाबरावरी-हरिपुर यूनिट, अंजना शर्मा उप प्रधान जिला सोलन महिला विंग, दलीप राणा उपप्रधान, रामलाल शर्मा उपप्रधान,जीतराम कश्यप महासचिव चायल यूनिट, पलकराम कश्यप मुख्य सलाहकार चायल यूनिट, सूर्यकांत जोशी राज्य प्रतिनिधि, बीएल गाजटा महासचिव सोलन यूनिट, नरेश कुमार महासचिव कुठाड़ यूनिट इत्यादि तमाम जिला पैंशनरों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल का छठे वेतन आयोग के संशोधन एरियर को मार्च से देने की घोषणा का स्वागत किया है और इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें : पट्टा महलोग में BDO कार्यालय का शुभारम्भ

error: Content is protected !!