Chandi के लोगों को रोजगार न दिए जाने पर लोगों में रोष

Chandi के लोगों को रोजगार न दिए जाने पर लोगों में रोष

दाड़लाघाट . आशीष :

अंम्बुजा उद्योग से प्रभावित लैंड लूजर,बेरोजगार परिवारों के लिए वर्ष 1992 में सरकार और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के साथ जो लिखित समझोते हुए थे,वह आज दिन तक लागू नहीं हुए।यह बात दी चंडी लैंड लूजर एंड इफेक्टेड एंड अनइंप्लॉयड कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा गांव पजीणा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

सभा के पदाधिकारियों ओर ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा कि सन् 1992 से क्षेत्र में पहले सीमेंट प्लांट सुल्ली की स्थापना को पजीणा से ही पानी की सप्लाई हुई जबकि इसके बाद स्थापित दूसरे सीमेंट प्लांट और क्रशर को भी यहीं पजीणा से नियमित पानी की सप्लाई हो रही है।सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत चंडी से स्थानीय लोगों को आज दिन तक प्रत्यक्ष रूप या अप्रत्यक्ष रूप से कोई रोजगार नही मिला है।क्षेत्र के अधिकतर युवा घरों में बोरोजगार बैठे हैं।

पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने की बार मुख्यमंत्री,जिलाधीश सोलन,उपमंडलाधिकारी अर्की को भी इस समस्या बारे पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया किंतु आज तक कोई भी सकारात्मक और संतोषजनक जबाव नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि बहुत कि इस बारे सरकार को बहुत बार मांग पत्र भेजे गए,परन्तु कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा अमल में नही लाई गई है।पूर्व में अम्बुजा से प्रभावित लोगों के साथ जो भी लिखित समझौते हुए है,वो अभी तक कंपनी द्वारा लागू नही किये गए है।

Chandi के लोगों को रोजगार न दिए जाने पर लोगों में रोष

सभा का कहना है कि अगर सरकार या कंपनी द्वारा पजीणा के लोगों की अब भी अनदेखी की जाती है,तो यहां की जनता को आंदोलन का स्वरूप तैयार करने को मजबूर होना पड़ेगा।जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।वार्ता के दौरान कहा गया कि हमारी कार्यकारिणी द्वारा की गई रोजगार की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिये,जिसके हम हकदार है।

सभा ने चेताया कि अगर समय रहते कोई सकारात्मक करवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन से भी परहेज नहीं किया जाएगा।सभा सदस्यों ने कहा कि 29 वर्षों से पंचायत सेवडा चण्डी के लोगों को कोई भी रोजगार नहीं दिया गया,जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है।रोजगार न मिला तो सेवडा चण्डी पंचायत के लोगों का आक्रोश आन्दोलन में बदल सकता है।

error: Content is protected !!