रामशहर से स्वारघाट Bus सेवा शुरू होने पर लोगों में खुशी

रामशहर से स्वारघाट Bus सेवा शुरू होने पर लोगों में खुशी

रामशहर , तरुण गुप्ता : 

लोगों की मांग पर हिमाचल परिवहन निगम द्वारा रामशहर से स्वारघाट के बीच चलने वाली निगम की

बस सेवा को बहाल कर दिया गया। यह बस सेवा काफी समय से चल रही थी लेकिन पिछले साल

कोरोना के चलते यह बंद हो गई थी । बाद में कुछ समय बाद चलने के पश्चात फिर से इसे बंद कर

दिया गया था। जब सरकार ने बस सेवा चलाने की अनुमति दे दी तो भी निगम द्वारा यह कहकर इस

बस को बहाल करने से मना कर दिया था कि सवारी कम होने के कारण तेल का खर्चा भी नहीं निकल

रहा है । अब सरकार द्वारा कोविड नियमों में छूट देने से लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए

बाहर निकलना शुरू कर दिया है जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में सवारी उपलब्ध है। इस बस के चलने से

रामशहर से स्वारघाट मार्ग पर पड़ने वाली करीब 8 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचने की आशा

है।

error: Content is protected !!