कुठाड़ के लोग MLA परमजीत सिंह “पम्मी” से मिले , रामपुर और बिशनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने एससी कॉम्पोनेन्ट प्लान के अंतर्गत लेने की मांग की
कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के तहत वार्ड न 5 में आने वाले गाँव रामपुर और बिशनपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा और उपप्रधान पुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में दून के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” से मुलाकात करके उक्त दोनों गाँवों को एससी कॉम्पोनेन्ट प्लान के अंतर्गत लाभान्विंत करने की मांग की |
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि रामपुर और बिशनपुर गाँव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधायक से मिला ताकि इन दोनों गाँवों को एससी कॉम्पोनेन्ट प्लान के अंतर्गत लाभान्विंत किया जा सके चूँकि उक्त गाँवों में 97 प्रतिशत हरिजन आबादी होने के कारण इन गांवों को एससी कॉम्पोनेन्ट प्लान तहत लाभ मिलना चाहिए | इस पर विधायक ने इन दोनों गाँवों को एससी कॉम्पोनेन्ट प्लान में लाने की मांग पर विचार करने की बात करते हुए एक सामुदायिक भवन के निर्माण का आश्वासन दिया |
इसके अतिरिक्त विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” को पंचायत के पेयजल संकट की समस्या से भी अवगत करवाया | विधायक ने पेयजल संकट की समस्या के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े | इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा , उप प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार , नरेश शर्मा , देवानंद , अभिषेक , कुलदीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे |