बस का रात्रि ठहराव Ramshehar करने पर लोगों हुए खुश

बस का रात्रि ठहराव Ramshehar करने पर लोगों हुए खुश

तरुण गुप्ता : निगम ने नालागढ़ Ramshehar डोली सौर गंभर पुल नाली का रात्रि ठहराव रामशहर करने पर 7 पंचायतों के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री एवं डीएम हमीरपुर एवं आरंएम नालागढ़ का तहेदिल से आभार प्रकट किया है .

गौर हो कि कोरोना के डेढ़ वर्ष के पश्चात उक्त रूट का रात्रि विश्राम रामशहर किया गया है इससे पूर्व विगत 5 माह से डोली में उक्त रूट का रात्रि ठहराव था क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष युवक समाजिक धार्मिक एवं अन्य संगठनों के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह से विगत दिनों गुजारिश भी की थी जिसे क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ ने सोमवार को हरी झंडी दे दी.

बस का रात्रि ठहराव Ramshehar करने पर लोगों हुए खुश

उक्त रूट का रात्रि विश्राम रामशहर करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एवं व्यापारिक मंडल के अध्यक्षों सामाजिक धार्मिक युवक महिला संगठनों के अध्यक्षों ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह का आभार जताया यही कारण है कि उनके कार्यभार संभालने के पश्चात एवं कुशल नेतृत्व के कारण आज पहाड़ी क्षेत्र के तमाम रूट दिन पर दिन बहाल किए जा रहे हैं.

क्षेत्र के लोगों ने आरएम हरपाल सिंह की कार्यप्रणाली पर भी काफ़ी संतुष्टि एवं खुशी जताई है गौर हो कि इस रूट के बाहाल होने से जहां निगम की आय में बढ़ोतरी होगी वहीं आम जनता को भी निगम की बेहतर परिवहन सुविधा लाभ मिले गौर हो कि उक्त रूट का नालागढ़ अड्डा से चलने का समय 2:30 बजे सौर डोली गमभरपूल नाली 5 30 बजे पहुंचती है उसके पश्चात रामशहर रात्रि विश्राम करीब 7:30 बजे और सुबह 6:30 बजे नाली के लिए रवाना होती है

error: Content is protected !!