वीरभद्र सिंह द्वारा करवाये गए कार्यों को Public कभी नहीं भुला पायेगी : संजय अवस्थी
आधुनिक हिमाचल के निर्माता व लाखों दिलों की धड़कन पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधायक अर्की वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार मोक्ष धाम जोबनी बाग रामपुर में हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ किया गया । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने मोक्ष धाम रामपुर पहुंच कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की ।
वीरभद्र सिंह का यूं जाना हिमाचल की राजनीति में शून्य पैदा कर गया । विधानसभा अर्की और हिमाचल प्रदेश के कोने – कोने में जो विकास कार्य वीरभद्र सिंह द्वारा करवाये गए है उन्हें प्रदेश की जनता कभी भूल नहीं सकती । आज भी अर्की में वीरभद्र सिंह द्वारा करवाये गए विकास कार्य उद्धघाटन की राह देख रहे है । उनकी यह क्षति कांग्रेस पार्टी को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की है । अर्की की जनता के साथ बिताया हर – पल और हर – लम्हा यादों में सिमट जाएगा।
अवस्थी ने प्रेस में जारी किये ब्यान में कहा कि विधायक बनने के बाद सर्वप्रथम वीरभद्र सिंह का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बातल में 26 जनवरी 2018 को अर्की क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा करवाया गया । वीरभद्र सिंह द्वारा केंटीन निर्माण के लिए राशि दी गयी और वो कैंटीन भवन तैयार हो चुका है । यह बात बिल्कुल सत्य है कि वीरभद्र सिंह के पास कोई भी गया तो निराश नहीं लौटा ।
वीरभद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर विधानसभा क्षेत्र अर्की की जनता ने दुःख प्रकट किया है जिसमें पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद सोलन जगरनाथ, अध्यक्ष बीडीसी कुनिहार सोमा कौंडल, राजेन्द्र रावत, जगदीश ठाकुर, धनीराम रघुवंशी,संजय ठाकुर, ऋषि देव, कमलेश,रमेश ठाकुर, प्यारे लाल, पवन कौशल, भूपेंद्र शर्मा, अमर ठाकुर, सुरेंद्र, रवि पाठक, शशिकांत, दलीप सिंह,सूर्यकांत जोशी, सुशील ठाकुर, विद्या सागर, राजेश गुप्ता, केशव, नीलम भारद्वाज, मनोज गौतम, कृष्ण चंद ठाकुर, मानी राम, बलदेव, विनय शर्मा,गोपाल, हीरा कौंडल, रोशन वर्मा, मनोहर ठाकुर ( सोनू), कपिल ठाकुर, रणजीत ठाकुर, जीत राम, रोशन लाल, सोहन लाल आदि ने शोक व्यक्त किया है ।