तरुण गुप्ता : प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बायला के गांव तयामू पारला में आज पौधारोपण का कार्य एक हेक्टर एक हेक्टेयर रकबा में समाजिक संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान 2022 का आगाज किया गया जिसमें रामशहर वार्ड वार्ड के युवा जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा ने बिल का पौधा रोपित कर किया उनके साथ ग्राम पंचायत बेहड़ी के प्रधान किशन चंद उपप्रधान वायाला पंचायत नरेश कुमार तथा सभी पंचायत सदस्यों ने ब रामशहर से स्वयंसेवी संस्था के प्रधान नारायण दत्त शास्त्री ब हेमशंकर शर्मा तथा महिला मंडल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सुरेखा देवी तथा अन्य सदस्यों ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा युवक मंडल के सदस्य व वन विभाग के अधिकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी रामशहर राजेश पठानिया वन खंड अधिकारी रामशहर श्री रति राम प्रभारी बीट रामगढ़ सतीश कुमार ब रामशहर वन परीक्षेत्र के अन्य कर्मचारी तथा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे आज दिनांक4 8 2022 को स्थानीय जनता ने त्यामू पारला में भिन्न भिन्न प्रकार की प्रजातियों के लगभग ढाई सौ पौधे रोपित किए गए तथा 15 8_2022 तक अन्य संस्थाओं में ढाई सौ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है यह जानकारी हमें वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश पठानिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यहां दी