ग्राम पंचायत Batal में पौधारोपण ,जिसमें आंवला, बहेड़ा, शीशम, बांस और चढी़नू आदि प्रजाति के पौधे अलग-अलग स्थानों पर रोपे गए
अर्की, शहनाज़ भाटिया :
स्वच्छ हिमाचल अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बातल में पौधारोपण किया गया। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने बताया कि हिमाचल सरकार के वन मंत्री माननीय राकेश पठानिया के प्रोत्साहन से वन विभाग के माध्यम से सभी पंचायतों को प्रत्येक वार्ड मेंबर के लिए 51,51 पौधे आवंटित किए गए।
वन विभाग की इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बातल में प्रत्येक वार्ड प्रधान द्वारा पंचायत के सभी पांचों महिला मंडल, युवक मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 350 पौधे रोपित किए गए। जिसमें आंवला, बहेड़ा, शीशम, बांस और चढी़नू आदि प्रजाति के पौधे अलग-अलग स्थानों जैसे (डोबा ,शमशान घाट वाले रास्ते और लाडे की बांयें) में रोपित किए गए।
उन्होंने कहाकि पंचायत के सभी पांचों महिला मंडलों के प्रधान व उनकी टीम, युवक मंडल व उनकी टीम तथा आप सभी सम्माननीय जनता का , इस सहयोग के लिये उसके लिए पूरे पंचायत पैनल की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पंचायत को सभी ग्रामवासियों का लगातार सहयोग मिल रहा है।