रामशहर Market परिसर में पौधरोपण,ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने आम का पौधा लगाकर इस अभियान की शरुआत करके लोगों को किया जागरूक
रामशहर तरुण गुप्ता,
ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर “कृष्णा मार्केट” में वन विभाग द्वारा चलाए मानसून स्तर में पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने मार्केट परिसर में सर्व प्रथम आम का फल दार पोधा विधिवत मंत्रौंचरण द्वारा रोपण किया | इसके पश्चात उपप्रधान – हेमराज शर्मा ने भी आम का फलदार पौधा परिसर में लगाया|
प्रधान कृष्णा शर्मा ने बताया कि हमे विभाग द्वारा फलदार एवम भिन भिन प्रजातियों के पोधे 460 दिए गए। पंचायत के 9 वार्डो के नव निर्वाचित सदस्य अपने अपने वार्डो में भिन भिन प्रजातियों के 51-2 पोधो का रोपण श्यामलत भूमि पर सरक्षन करेंगे। पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने पौधा रोपण के उपरांत जनता को संदेश देते हुए कहा कि हमे हर साल अधिक से अधिक फलदार एवम छायादार पौधो का रोपण एवम संरक्षण करना चाहिए। इससे वहां भूमि कटाव स्वच्छ वातावरण होगा और बढ़े होकर हमें मीठे फल देंगे ।
वरिष्ट समाज सेवक – एन डी शास्त्री ने बताया कि वन विभाग द्वारा हमें भिन भिन प्रजातियों के पौधे दिए गए। इस अवसर पर पंचायत के तमाम नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा कई प्रबुधजीवी व्यक्ति भी उपस्थित थे। ।