कुठाड़ में स्व॰ वीरभद्र सिंह की स्मृति में लगाए फलदार पौधे
कुठाड़ , राजीव खामोश :
जिला सोलन के कसौली उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में स्व ॰ वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी सहित पहाड़ी पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने आधुनिक हिमाचल के निर्माता को याद करते हुए कृष्णगढ़ के महल और उपतहसील मार्ग पर फलदार पौधे रोपे | इस अवसर पर स्व॰ वीरभद्र सिंह की पत्नी के भाई राणा अरुण सेन भी विशेष तौर से मौजूद रहे |
प्रदेश काँग्रेस द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस पौधरोपण कार्यक्र्म में सबसे पहले लोगों ने स्व॰ वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की उसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी |
इस अवसर पर दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी और राणा अरुण सेन ने चीकू का पौधा लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की उसके पश्चात कृष्णगढ़ पंचायत के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा सहित अन्य पंचायतों से आए प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने भी उपतहसील मार्ग पर पौधरोपण किया |
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ वीरभद्र सिंह का कुठाड़ के प्रति स्नेह को देखते हुए उनके ससुराल कृष्णगढ़ कुठाड़ में आज आधुनिक हिमाचल के निर्माता की स्मृति में जो पौधरोपण किया गया वो उस महान आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं , वे हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे और उनका नाम हमेशा अमर रहेगा क्योंकि उन्होने लोगों के दिलों पर राज किया है | कुठाड़ क्षेत्र में उनके नाम की स्मृति हमेशा बनी रहे इसके लिए उपतहसील मार्ग का नाम भी स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा गया |
इस अवसर पर राम कुमार चौधरी के साथ राणा अरुण सेन , दून युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष प्र्ज़्व्व्ल गुप्ता , पट्टा महलोग से राज कुमार , आशीष ,कुठाड़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , डॉ॰ मदन लाल शर्मा , उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार ,दाड़वा के प्रधान रमेश कुमार , चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर , जाडला के पूर्व उपप्रधान प्रेम चंद , बुघार कनैता की प्रधान हेमा कुमारी , बरोटीवाला के प्रधान हंस राज कैंथ , ठाणा के प्रधान बिन्दू गोरसी , जितेंद्र ठाकुर , गोयला से धर्म सिंह , नरेश शर्मा , शंकर जय किशन , नरेश शर्मा , मनसा राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे |