रामशहर में Police ने समझाये रोड सेफ्टी के नियम

रामशहर में Police ने समझाये रोड सेफ्टी के नियमपुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला के निर्देशानुसार रामशहर में पुलिस ने लोगों रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि रोड सेफ्टी के नियमों का कड़ाई से पालन करें |उन्होंने दोपहिया चालकों से आव्हान किया की अपना मोटर साइकिल चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें इसके अलावा वाहन चलाते वक्त नशा एवं मादक पदार्थों से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी|

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त अपनी सीट बेल्ट का भी अवश्य इस्तेमाल करें उन्होंने इस मौका पर लोगों से वार्तालाप कर सुझाव भी लिए इस अवसर पर उनके साथ अन्य पुलिस कर्मचारी व लोग मौजूद रहे |

रामशहर में Police ने समझाये रोड सेफ्टी के नियम

वहां पर मौजूद पवन कौशल , राजकुमार शर्मा, सोनू , राम रखा, काका , सुभाष , परमजीत , देशराज अशोक शर्मा आदि व्यवसायियों ने बताया कि  इसी प्रकार दिगल में भी रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया एवं रोड सेफ्टी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जय सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया |

error: Content is protected !!