शहनाज़ भाटिया : हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा  हार्माेनी ऑफ पाईन्स के रिदम प्लेयर  अर्की मुख्यालय के वार्ड नं पांच के निवासी हितेश भारद्धाज (डोबू) के घर पहुंचने पर परिजनों व पड़ोसियों ने उनका पुष्प वर्षा व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम घर पहुंचने पर उन्होंने अपने माता पिता व बुज़ुर्गों के चरण स्पर्श के पश्चात घर के परिसर में स्थित लक्ष्मी नारायर मन्दिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया । ज्ञात हो कि लगभग 3 महीने बाद कलर्स टीवी के कार्यक्रम हुनरबाज में भाग लेकर मुंबई से हिमाचल लौटी हिमाचल पुलिस की टीम के सभी सदस्य आज अपने अपने घर लौटे। 

हितेश भारद्वाज भी अपने परिजनों से मिलने हेतू अपने घर आए। मीडिया से बात करते उन्होंने  बताया कि उनकी टीम का यह सफर बहुत हो रोमांचक रहा । उनकी टीम टॉप फाईव में पहुंच कर तीसरे स्थान पर रही परंतु उनकी टीम को अपनी परफॉरमैंस पर गर्व है । हितेश ने अपने इन दिनों के सभी अनुभवों को  साझा करते हुए बताया कि इसका पूरा श्रेय प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडु को जाता है। जिन्होने हिमाचल पुलिस के बैंड को इस उंचाई तक ले जाने में अपना महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया । इसके साथ ही उन्होने अपनी टीम के कप्तान सब इंस्पैक्टर संजय सूद को भी इस का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी हौसलाफजाई से ही उनकी टीम टॉप फाईव में पहुंच पाई। 

हितेश के पिता केके भारद्धाज  भी हिमाचल के मशहूर गायक हैं तथा आकाशवाणी व दूरदर्शन शिमला के आर्टिस्ट भी हैं।  इस अवसर पर उनकी माता कौशल्या भारद्वाज, ताया अशोक भारद्धाज, देवेन्द्रा गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,विमला गुप्ता,हरीश गुप्ता,मंजूषा गुप्ता,स्वाति भारद्धाज,सुषमा गुप्ता,मंजू गुप्ता, सहित अन्य लोग  उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!