जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अर्की मुख्यालय से वीरवार को प्रशासन द्वारा 154 पोलिंग बूथो के लिए पोलिंग पार्टीयों को रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों को बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि 30 अक्तूबर को अर्की विधानसभा क्षेत्र मे उपचुनाव होना है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जबकि मतणगना 02 नवम्बर को होगी और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 05 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी।
उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम ने बताया कि मुख्यालय से 154 पोलिंग पार्टी रवाना की गई इसके लिये 12 सेक्टर पर 35 रूट्स को चिंहित किया है। पांच काउंटर बनाये गए है जिसमें से उपचुनाव से संबधित सामान कर्मचारियों को देकर उन्हें 154 बूथो के लिए रवाना कर दिया गया है।