शहनाज़ भाटिया , अर्की : बीआरसी सभागार अर्की में पांच दिवसीय प्री प्राइमरी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज शुभारंभ हुआ । जानकारी देते हुए बीआरसी अप्पर प्राइमरी लच्छि राम ठाकुर ने बताया कि प्रोग्राम में अर्की और धुन्दन शिक्षा खंड के विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं से 41 अध्यापक भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्रोत व्यक्ति के रूप में जिला स्तरीय स्रोत व्यक्ति दीपक सुमन राजकीय प्राथमिक पाठशाला मानन ,प्रथम एनजीवो से विनोद कुमार और दीक्षा ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर समग्र शिक्षा अभियान तथा डाईट सोलन के सौजन्य से स्टार प्रोजेक्ट के तहत सभी प्री प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है ।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्री प्राइमरी में बच्चों का नामांकन तथा उनको किस प्रकार से खेल खेल में शिक्षा और एक्टिविटी बेस्ड तरीकों से पढ़ाने की विधियां बताई जाएगी । प्रतिभागियों को ग्रुप में बैठकर अधिगम सामग्री भी बनाई जाएगी जिसकी प्रदर्शनी प्रशिक्षण के अंतिम दिन लगाई जाएगी इस मौके पर बीआरसी धुन्दन नरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।