भविष्य में इस प्रकार यदि कोई भी शिक्षकों के आत्मसम्मान को आहत करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध दिए गए बयान का प्राथमिक शिक्षक संघ कुठाड़

ने इसका विरोध करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष राज कुमार

जसवाल ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अध्यापकों के खिलाफ दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय व

शर्मनाक है।

उन्होंने तीखा रूख अपनाते हुए कहा कि  मंत्री जी भूल गए कि जब कोरोना अपने चरम पर था, यह

अध्यापक ही थे जिन्होंने पुलिस के साथ बॉर्डर पर ड्यूटी दी वह भी बिना सुविधाओं के सरकार ने मास्क

तक नहीं दिए ,यह अध्यापक ही थे जिन्होंने कोरोना के दौरान घर घर कोरोना मरीजों का पूरा ब्यौरा रखा व

राशन , दवाएं जैसी अन्य सुविधायें, जानकारियां दीं , यह अधयापक ही थे जिन्होंने बिना सुविधाओं के

संघरोध केन्द्रों में भी डयूटी दी, बच्चों की शिक्षा बाधित न हो ऑनलाइन ऑफलाइन पढ़ाई करवाई, बच्चों

को किताबें, वर्दियां, MDM का राशन उपलब्ध करवाया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इस  मामले पर आवश्यक कार्यवाही करें अन्यथा आने वाले

उपचुनावों में इसका परिणाम  देखने को मिल जायेगा।भविष्य में इस प्रकार यदि कोई भी शिक्षकों के

आत्मसम्मान को आहत करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। मत भूलिए एक शिक्षक की

पहुंच गांव शहर के घर घर तक तक है। एक शिक्षक चाहे तो राज्य या देश की राजनीति में भूचाल ला सकता

है।जल शक्ति मंत्री को अपने शब्द वापिस लेने ही होंगे और माफी मांगने ही होगी।

error: Content is protected !!