खरड़हट्टी School की प्रियंका ने स्कूल का नाम किया रौशन

कुनिहार : जिला सोलन के राजकीय उच्च विद्यालय खरड़ हट्टी की नौवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका शर्मा ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विद्यालय का नाम रौशन किया है। जानकारी देते हुए विद्यालय की मुख्याधापिका ममता गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत प्रियंका शर्मा को 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दी गई है इससे विद्यालय व पूरे इलाके में खुशी की लहर है.

खरड़हट्टी School की प्रियंका ने स्कूल का नाम किया रौशन

यह भी पढ़ें : सोलन कोर्ट ने 7 साल की बच्ची के हत्यारे को सुनाई फांसी की सज़ा

ममता गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय विज्ञान अध्यापक शशिकांत को दिया जिनकी मेहनत और लगन से प्रियंका इस मुकाम पर पहुंची है . वही विद्यालय अध्यापकों व एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए छात्रा को बधाई दी. प्रियंका शर्मा से बात करने पर उन्होंने इस सब का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया .

यह भी पढ़ें :ITI सोलन में रोजगार मेला 27 फरवरी को

error: Content is protected !!